यहां बच्चों ने क्लास में मचाया शोर तो नाराज शिक्षक ने बोला- ‘पाकिस्तान चले जाओ’, हुआ तबादला

खबर शेयर करें -

कर्नाटक में कथित तौर पर एक शिक्षक को छात्र को पाकिस्तान चले जाओ बोलना महंगा पड़ गया। शिवमोग्गा जिले में उर्दू सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को कथित तौर पर कक्षा में शोर मचाने के लिए छात्रों को पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया। यह मामला सामने आने का बाद शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लि0 निदेशक मण्डल उपसमिति की बैठक कलक्टेªट सभागार में हुई आयोजित

कर्नाटक के शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह घटना 30 अगस्त की बताई गई है। सूत्रों ने यह भी कहा कि शिक्षक कक्षा छात्रों के शोर मचाने से परेशान हो गया था। गुस्से में उसने बच्चों को डांटा और कहा कि अगर वे पढ़ना नहीं चाहते तो पाकिस्तान चले जाएं।

विभागीय जांच के दिए आदेश

यह भी पढ़ें -  आगामी 10 नवम्बर को हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा

सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों ने इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इस बात पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई। यह मामला उच्च अधिकारियों तक जैसे ही पहुंचा तो उन्होंने शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए और उनका तबादला हसन कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999