

हल्द्वानी बद्रीपुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में लालकुआं हल्दुचौर इंदिरा अकेडमी छठी की छात्रा साक्षी पांडे ने गोल्ड मेडल लक्ष्मी भट्ट ने सिल्वर मेडल एवं बी एल एम एकेडमी के कक्षा आठ के छात्र दिव्यांश लोशाली ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है यह सभी स्टूडेंट्स हल्दुचौर प्राथमिक विद्यालय में गिरीश लोशाली से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे है |