Good news : सीएम धामी ने दी खटीमा को 35 लाख से अधिक की सौगात

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा को लाखों की सौगात दी है. सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय, खटीमा में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए 35.77 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. जिसके बाद खटीमा के लोगों में खुशी की लहर है.


सीएम धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं. सीएम धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित केदारघाटी का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पैदल यात्रा को संचालित करने सहित अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मुख्यमंत्री केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुए क्षतिग्रस्त सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान एवं पुनर्निर्माण की योजना की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी यहां जंगल में जानवर को बचाते समय हुआ सड़क हादसा एक की मौत एक घायल

सीएम धामी ने सुनी जनसमस्या
सीएम धामी ने GMVN अतिथि गृह पहुंचकर स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार के लिए हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999