
सरकार ने प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर सख्त रुख अपनाया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी निर्माण कार्यों को तय समय के भीतर और उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.
धामी सरकार ने मेडिकल काॅलेजों के लिए दी 199 करोड़ की मंजूरी
सीएस ने निर्देश दिए कि राज्य में बनने वाले सभी सरकारी भवनों में उत्तराखंड की पारंपरिक वास्तुशैली और ग्रीन बिल्डिंग मानकों का सख्ती से पालन किया जाए. इसके साथ ही राज्य के मेडिकल काॅलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 199.89 करोड़ रुपये की लागत से उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना की योजना को स्वीकृति दी गई है.
इन निर्माण कार्यों को भी दिखाई हरी झंडी
इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ईएफसी बैठक में बलियानाला उपचार कार्य, यमुनोत्री धाम बाढ़ सुरक्षा, चमोली में महिला हॉस्टल, पॉलिटेक्निक भवनों के निर्माण, देहरादून में आरओबी निर्माण और विभिन्न पेयजल योजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं के प्रस्तावों को हरी झंडी दी है