खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर : आगामी national games के शेड्यूल में शामिल होंगे ये खेल

Ad
खबर शेयर करें -

खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर : आगामी राष्ट्रीय खेलों के शेड्यूल में शामिल होंगे ये खेल

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को देर शाम दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री का राज्य को सौंपी गई 38वें राष्ट्रीय खेलों (national games) की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया और खेलों के सफल आयोजन के लिए उनसे मिल रहे मार्गदर्शन के लिए उनको धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें -  BUDGET 2025 : बजट में सस्ती हुईं ये चीजें, इन उत्पादों के बढ़ेंगे दाम

आगामी national games के शेड्यूल में शामिल होंगे ये खेल

खेल मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश द्वारा सुझाए गए सात खेलों को आगामी राष्ट्रीय खेलों के शेड्यूल में शामिल करने का आग्रह किया है. इन खेलों में योगासन, मलखंभ, राफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग, कराटे और लागोरी शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि ये खेल राज्य की समृद्ध खेल संस्कृति का अहम हिस्सा हैं. इनके राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने से इन खेलों की विविधता में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें -  चिकित्सकों के विरोध के बाद शासन ने ली DPC की अहम बैठक, SDACP पर जल्द लिया जाएगा फैसला

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

खेल मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय मंत्री को इन खेलों से जुडी तैयारियों और राज्य में इनकी लोकप्रियता के बारे में भी बताया. जवाब में केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के खिलाडियों की भावनाओं का आदर करते हुए इन खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का आश्वासन दिया. बता दें 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होना है. यह पहली बार है जब उत्तराखंड इन खेलों की मेजबानी करेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999