
देहरादून– उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा गुडवर्क पर पुलिस कर्मियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। अब एसएसपी 20 हजार, डीआईजी 50 हजार, एडीजी 01 लाख और डीजीपी 02 लाख का इनाम गुडवर्क करने वाले पुलिसकर्मियों को दे सकते हैं।
जी हां बता दें कि अभी तक इससे कम इनाम राशि पुलिस टीम को अच्छा काम करने पर दी जाती थी। लेकिन अब गुडवर्क करने पर पुलिस को मिलने वाली धनराशि 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। राज्य में पुलिस कर्मियों का काम किसी से छिपा नहीं है। अपराध के बाद अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती रहती है, मगर जब पुलिस अपराधियों को पकड़ती है तो पुलिस कर्मियों को इस गुडवर्क के लिए इनामी राशि दी जाती है। अभी तक एसएसपी 2500 रुपये, डीआइजी पाँच हजार एडीजी कानून एवं व्यवस्था 10 हजार, डीजीपी 20 हजार व प्रमुख सचिव गृह सचिव 50 हजार रुपये तक राशि देते