Good News : राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिली एसी बस और एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा, शासनादेश जारी

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड की धामी सरकार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार की ओर से यात्रा करने के लिए खिलाडियों को एसी बस और ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा दी गई है. जिसे लेकर शासनादेश जारी हो गई है.


राज्य सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों के हितों के लिए कई अहम निर्णय ले रही है। रेखा आर्या ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि आज हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाडियों के लिए बड़ा ही खुशी का दिन है. पूर्व में खिलाडियों को यात्रा करने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब राज्य सरकार ने खिलाडियों की यात्रा में आ रही दिक्कतों को लेकर शासनादेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें -  पालतू कुत्ते के काटने पर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

खिलाड़ियों को मिली एसी बस और एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा
मंत्री ने बताया कि पहले हमारे राज्य के राष्ट्रीय खिलाडियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन में सफर करना पड़ता था. लेकिन नए शासनादेश जारी होने के बाद अब खिलाडियों को एसी बस या फिर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने की सुविधा मिलेगी. खेल मंत्री ने कहा कि निश्चित ही राज्य के खिलाडियों को अब सफर करने में पहले जो दिक्कत आती थी वह उन्हें अब नही होगी.

यह भी पढ़ें -  सावधान! यहाँ इस तारीख से हटेगा पूरा अतिक्रमण

राज्य सरकार ने किया शासनादेश जारी
रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के सभी खिलाडियों के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं. आज खिलाडियों को मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो, आउट ऑफ टर्न जॉब की सुविधा हो, सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण सहित कई अन्य योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने शासनादेश जारी होने पर सीएम का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999