शीतलहर को लेकर सरकार अलर्ट, सीएम धामी ने ली बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

 

cm dhami (angry)

मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में रेन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. इसके साथ ही सीएम ने शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों के डीएम और एसएसपी को रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- एसएसपी ने कई पुलिस कर्मियों को किया इधर से उधर

जरूरतमंदों को बांटी जाए आवश्यक सामग्रियां : CM

सीएम ने कहा शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मौजे और अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाए. सीएम ने कहा सभी जनपदों में रात के समय जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं, उसकी लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाए. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फबारी के कारण सड़के अधिक देर तक बाधित न हों, जिन क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती हैं, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंधन किया जाए.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां चलती कार बनी आग का गोला

गर्भवती महिलाओं का डाटा किया जाए एकत्रित

मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि शीतकाल के दृष्टिगत जनपदों में गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण डाटा रखा जाए, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में उन्हें, यथाशीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इसके साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बैठक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं ब्रेकिंग। मूसलाधार बारिश का तांडव जारी, लगभग 80 लोग अंबेडकर पार्क में शिफ्ट

पात्र व्यक्तियों को ही मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले. सभी डीएम भी सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से फायदा न उठाये. इसके साथ ही चारों धाम समेत शीतकाल प्रवास स्थलों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999