कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने वर्षों से बसे लोगों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ने की निंदा करते हुए गरीबों पर अत्याचार बंद करने की मांग की है। मीडिया को जारी बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलरशाही का परिचय दे रही है। गरीब जनता महंगाई और बेरोजगारी से पहले ही त्रस्त थी अब उनके आशियानों को भी छीनकर उन्हें खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
श्री गावा ने कहा कि तराई में बड़ी संख्या में लोग राज्य गठन से पूर्व से ही सिंचाई, राजस्व, वनभूमि में बसकर जीवन यापन कर रहे हैं। इन लोगों का राज्य निर्माण में भी अहम योगदान रहा है। लेकिन आज ये लोग अपने ही राज्य में पराये हो गये हैं। सरकार अब तक इन लोगों को सरकारी सुविधायें जैसे सरकारी राशन, बिजली पानी आदि की सुविधाए देती रही है और समय समय पर इनके वोट का इस्तेमाल करती रही है। अब सरकार उन्हें एकतरफा तरीके से अतिक्रमण करार देते हुए उजाड़ रही है। कई जगह लोग सड़कों पर जीवन यापन करने को मजबूर हैं कई जगह लोगों को नोटिस दिए गये हैं जिसके चलते इन लोगों की नींद उड़ गयी है। श्री गावा ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। इस सरकार गरीबों के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। सरकार की इस तानाशाही ने न सिर्फ गरीबों की छत छिन गयी है बल्कि हजारों बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। जिस परिवार का घर ही उजड़ जाये उस घर के बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे सरकार को इसकी भी चिंता नहीं है। भाजपा सरकार घमंड में इस कदर चूर हो गयी है कि वह लगातार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गरीबों को उजाड़न्े की इस नीति का कांग्रेस खुलकर विरोध करेगी। उन्होंने गरीबों के आंसुओं का हिसाब आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव में जनता लेगी।