कर्नाटक में आज बनेगी कांग्रेस की सरकार

खबर शेयर करें -

कर्नाटक में आज कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. सिद्धारमैया मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा कई विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई जाएगी. बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:30 बजे होगा. 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी रहा था. हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।

सीपीएम पोलित ब्यूरो नेता प्रकाश करात ने शपथ ग्रहण समारोह में कई मुख्यमंत्रियों को ना बुलाने पर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ऐसा रुख नहीं अपना रही है, जिससे विभिन्न राज्यों की पार्टियों को एकजुट किया जा सके. उन्होंने केरल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया है क्योंकि कांग्रेस इन्हें अपना दुश्मन मानकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. तेलंगाना में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें -  अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियो को किया जाएगा एयरलिफ्ट

बीआरएस ने कहा कि बीजेपी उनकी मुख्य दुश्मन है लेकिन कांग्रेस बीआरएस के खिलाफ लड़ने और उन्हें हराने के लिए तैयार है. वे भाजपा की बात नहीं कर रहे हैं. उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि बीजेपी से लड़ने वाली वे अकेली ताकत नहीं है।

कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा बसपा चीफ मायावती और बीजद चीफ नवीन पटनायक को नहीं बुलाया है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में मिली जीत ने कांग्रेस में नई ऊर्जा भर दी है. ऐसे में पार्टी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण को भव्य बनाकर विपक्षी एकता का भी संकेत देना चाहती है. कांग्रेस ने समारोह में शामिल होने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं को न्योता भेजा है।

यह भी पढ़ें -  काम आने वाली 12 जेनेरिक दवाइयों के दाम हुए तय

इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुख्यमंत्रियों और नेताओं को निमंत्रण दिया है. खड़गे ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला को न्योता भेजा है. इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. इसके अलावा सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी को सपा चीफ अखिलेश यादव को भी बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें -  फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जिंदगी की जंग हार गए

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी आमंत्रित किया गया है।

कर्नाटक में आज सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा 8 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक इनमें डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जरकीहोली, जमीर अहमद, देशपांडे की जगह रामलिंगा रेड्डी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे और एम बी पाटिल के नाम शामिल हैं. सिद्धारमैया ने दल के नेता के तौर पर इनके नामों की लिस्ट राज्यपाल को भी भेज दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999