बागेश्वर:- आगामी 18 मार्च, 2021 को राज्य सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर मा.विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास तथा कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल भी उपस्थित रहें। जिसमें विधानसभा बागेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नुमाइश खेत तथा विधान सभा कपकोट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए केदारेश्वर मैदान का चयन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें टेंड एवं बैठक व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए अधिशाासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग तथा विधानसभा कपकोट के लिए अधि.अभि.लोनिवि कपकोट, कार्यक्रम के सजीव प्रसारण तथा एलइडी से प्रसारण व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बागेश्वर तथा विधानसभा कपकोट के लिए र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बागेश्वर, खान-पान एवं पेयजल समिति में विधानभा बागेश्वर के लिए उपजिलाधिकारी बागेश्वर, जिला पूर्ति अधिकारी बागेश्वर तथा कपकोट के लिए उपजिलाधिकारी कपकोट,खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागेश्वर, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति में विधानसभा बागेश्वर में उपजिलाधिकार बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर तथा कपकोट में उपजिलाधिकारी कपकोट, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर तथा कर निरीक्षण संभागीय परिवहन कार्यालय बागेश्वर, स्वच्छता समिति में विधानसभा बागेश्वर के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर तथा कपकोट के लिए ए0एम0ए0 जिला पंचायत, जिला स्तरीय मीडिया प्रचार-पं्रसार समिति में जिला सूचना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, विभागीय जानकारी प्रचार-प्रसार समिति जिला विकास अधिकारी बागेश्वर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, उप परियोजना निदेशक ग्राम्या, परियोजना प्रबंधक आजीविका बागेश्वर, विद्युत व्यवस्था समिति में अधि0अभि0 विद्युत बागेश्वर व परियोजना अधिकारी उरेडा, आमंत्रण एवं स्वागत समिति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बागेश्वर, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सहायक अभियंता लघु सिंचार्इ तथा सांस्कृतिक आयोजन समिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर, जिला सूचना अधिकारी तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर को दायित्व सौपे गये हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति में नामित किये गये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौपा गया हैं, वह अपने दायित्वों को निवर्हन कुशलता के साथ करना सुनिश्चित करें। इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदश शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, अधि0.अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी तथा कपकोट गंगागिरी गोस्वामी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तय
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999