विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ के साथ ग्राम प्रधान व चार लोगों ने की मारपीट

Ad
खबर शेयर करें -

काशीपुर: नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ के साथ दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान व चार अन्य लोगों ने देर रात मारपीट की. साथ ही वहां से सरकारी लॉग बुक व कंप्लेंट रजिस्टर लेकर फरार हो गए. पीड़ित एसएसओ ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  1988 बैच के आईएएस ऑफिसर होंगे राज्य के नए मुख्य सचिव

दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ जय प्रकाश ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर कहा कि बीती रात 11 बजे जब वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी मुकुन्दपुर निवासी दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान हरमन सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ आये. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए बोले हमारे वहां लाइट नहीं देते हो. बिजली घर को आग लगा देंगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद वह लोग बिजलीघर में रखी लॉग बुक और शिकायत पुस्तिका लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें -  व्यापार मंडल ने बीजेपी विधायक आवासीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया

आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999