उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती पर पंतनगर में भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन

खबर शेयर करें -

पंतनगर-: उत्तराखण्ड राज्य के गौरवशाली 25 वर्श पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अवसर पर कृषि विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा एक विशाल कृषक सम्मेलन का आयोजन गोविन्द बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के स्टीवेन्सन स्टेडियम में 7 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। साथ ही माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड श्री गणेष जोशी, माननीय सांसद एवं विधायकगण, प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में कृषक भाग लेंगे। सम्मेलन में 25 से 30 हजार किसानों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस अवसर पर कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, आधुनिक उपकरणों, बीजों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही समारोह में विश्वविद्यालय में विगत 25 वर्षों की गतिविधियों की एक झलक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। विश्वविद्यालय में विकसित की गयी नवीन एवं गुणवत्तायुक्त फसल प्रजातियों का भी प्रदर्शन इस समारोह में किया जाएगा। विष्वविद्यालय में एआई, ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्राकृतिक एवं जैविक खेती की ओर बढ़ता पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की एक झलक वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999