महिला के गले से चेन छीनकर हुआ फरार,आरोपी की तलाश में जुटी जीआरपी

खबर शेयर करें -

चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. पुलिस कई चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं ट्रेन में भी अब चोरी और छीना झपटी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में एक महिला के गले से चेन छीनकर आरोपी लालकुआं स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से कूद गया. शिकायत के बाद फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें -  नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, 958 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


जीआरपी को सौंपी तहरीर में उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित रामनगर कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि 13 जून को वह अपने परिवार के साथ रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.लालकुआं के पास एक अनजान व्यक्ति उनकी सीट के पास पहुंचा और उनकी पत्नी अनीता चोपड़ा के गले से सोने की चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.उन्होंने आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें -  PI Coin Price Prediction: क्या होगा पाई क्वाइन का हाल? 1 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद या फिर नई गिरावट?


इस दौरान आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया. काठगोदाम जीआरपी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गई है. जीआरपी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन में आरपीएफ या जीआरपी के जवान होते तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. वहीं घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999