उत्तराखंड-यहाँ चलती कार पर गिरा पहाड़,वाहन में सवार महिला की मौत, पिता और बेटी गंभीर घायल

Ad
खबर शेयर करें -


सोमवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ी गिरने से एक चलती कार चपेट में आ गई। इस हादसे में कार में सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के पीछे भारी बारिश का होना माना जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर आवाजाही खतरे में पड़ गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के तीन जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट, सतर्क रहें


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करें।वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999