प्रदेश में जीएसटी चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा जबकि बड़े जीएसटी अदाकर्ताओं को सरकार सम्मानित करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में यह निर्देश दिए। मंगलवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर कार्यालय के हॉल में बैठक हुई। इसमें मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए।
इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के मकसद से एफआईआर दर्ज कराई जाए। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक पाना आसान होगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं में कर चोरी की शिकायतें मिल रही हैं।
इसके लिए ऑडिट करें और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें। अगर कोई विभागीय अधिकारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए। व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अगर संभव हो तो बैठक में डीलर को भी बुलाया जाए।