प्रेमजाल में फंसाकर दो सगी बहनों को ले जा रहा था गुड्डू , पुलिस ने पकड़ा तो निकला नवाब

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है ,नेपाली मूल की दो युवतियों को भगाकर ले जाने के प्रयास में त्यूणी पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम नवाब उर्फ गुड्डू निवासी पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर है। और वह हिमाचल प्रदेश के गुमा नामक गांव में रहता है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तरकाशी जिले के मोरी इलाके का है, यहां मुजफ्फरनगर के रहने वाले नवाब नाम के एक युवक ने गुड्डू बनकर दो सगी बहनों से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए दोस्ती की, आरोपी युवक इन दोनों बहनों से 2 साल से दोस्ती चला रहा था और आरोपी ने अपना नाम गुड्डू बताया हुआ था।

यह भी पढ़ें -  अपडेट- उत्तरकाशी में रेस्क्यू में 2 महिलाओं समेत 6 वर्ष के बच्चे का शव बरामद

गुरुवार को इस युवक ने दोनों सगी बहनों को आराकोट बुलाया, और आराकोट से यह युवक दोनों सगी बहनों को अपने साथ ले जा रहा था, इसी बीच परिवार वालों को भनक लग गई, परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने दोनों बहनों को मुंबई में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। परिवार वालों का कहना है कि युवक ने दोनों बहनों के साथ अश्लील चैट भी रिकॉर्ड किया, जिसको दिखाकर वह इनको ब्लैकमेल कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला स्तरीय सम्मेलन मैं पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता देश और समाज हित में बेहद जरूरी

पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मोरी ले आई है, पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि उसका नाम गुड्डू नहीं बल्कि नवाब है और वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, उसने अपनी असलियत छुपा कर दोनों बहनों को अपने जाल में फंसाया था। दोनों बहनें नेपाल मूल की हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999