हल्दूचौड़। परमा स्थित हरे कृष्णा आश्रम गोधाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों कृष्ण भक्तों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर झांकियां का स्वागत किया
झांकी में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण के कमल के फूल पर विराजमान और कुमाऊनी बैंड ढोल दमाऊ मसक बीन छोलिया नृत्य गोपीनाथ केवलानंद पांडे ने हरी नाम संकीर्तन कर और भी भक्ति मय हो गया आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास ने सभी कृष्ण भक्तों का आभार व्यक्त किया
साथ ही क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया और कल श्री कृष्ण जन्मोत्सव भजन कीर्तन माखन लिला का आमतण दिया
उन्होंने सुरक्षा पर लगे पुलिस आईटीबीपी के जवान और स्वयंसेवकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उनका भी आभार जताया गोधाम आश्रम से हल्दुचौड़ गायत्री शक्तिपीठ से वापस आश्रम में समापन हुआ झांकी में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे नौजवान ने हरे कृष्णा का मंत्र का जप करते हुए नाचते तय कर वापस आश्रम में पहुंच कर समापन हुआ।