वन विभाग की टीम को दे रहा गुलदार चकमा,गुलदार की तलाश जारी

खबर शेयर करें -

देहरादून के सिंगली गांव में 12 दिन बीतने के बाद भी वन विभाग गुलदार को पकड़ नहीं पाई है। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। बता दें गुलदार ने चार साल के मासूम को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।


वन विभाग की एक टीम को गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए लगाया गया है। गांव में आठ पिंजरे, 20 ट्रैप कैमरे और 25 लोगों की टीम लगी हुई है। बता दें 26 दिसंबर को सिंगली गांव में गुलदार ढाई साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था। बच्चे की मौत के बाद से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंका


गुलदार लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर दूसरे गांवों का रुख कर रहा है। जानकारी के अनुसार DFO वैभव सिंह ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग की टीम ने सिंगली गांव के साथ ही आसपास के गांव में ड्रोन कैमरे से गुलदार की तलाश की। लेकिन उसमें भी गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका।

Advertisement