लाठी से सिर पर किये कई प्रहार,घायल अवस्था में बालक को छोड़कर भागा गुलदार

खबर शेयर करें -

रामनगर.। ग्राम चोरपानी में सती कॉलोनी के समीप बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय बालक पर गुलदार ने अचानक हमला कर लिया। पास ही मौजूद बालक के बड़े भाई ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार पर डंडे से कई वार करके छोटे भाई को गुलदार के मुंह से छुड़ा लिया। किशोर की बहादुरी के चलते गुलदार बालक को छोड़कर मौके से भाग निकला। घायल बालक को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सती कालोनी के समीप बगीचे के किनारे परिवार के साथ रह रहा 9 वर्षीय जयवीर का परिवार बगीचे में घास काटने के लिए गया था। घर में जयवीर और उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार मौजूद थे। जयवीर जब घर के बाहर निकला तो झोपड़ी के बाहर चारपाई के पर बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर दिया। यह देखकर जयवीर गुलदार के चंगुल से कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास करने लगा। तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला कर दिया। जयवीर ने शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर निकला उसने देखा कि गुलदार ने जयवीर के एक पैर को मुंह में दबा रखा था। देव कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए डंडे से गुलदार के सिर पर कई वार कर दिये। देव कुमार की बहादुरी के चलते गुलदार उसके भाई को घायल अवस्था में छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में घायल जयवीर के हाथ और पैरों में नाखूनों से गहरे घाव बन गए। परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टðी दे दी। घटना के बाद गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं देव कुमार द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष के बाद अपने भाई की जान बचाने की जमकर प्रशंसा की जा रही है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आज दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999