चंपावत में गुलदार का आतंक, बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, क्षेत्र में दहशत

खबर शेयर करें -

चंपावत में गुलदार का आतंक, बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला. क्षेत्र में दहशत

चंपावत के बाराकोट ब्लॉक में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. महिला को इलाक़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुलदार के हमले में बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गुलदार ने किया बुजुर्ग महिला पर हमला

घटना शनिवार शाम आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार बाराकोट ब्लॉक में गुलदार ने 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला माधवी देवी पत्नी स्वर्गीय महावीर सिंह पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है महिला आंगन में ही घूम रही थी. महिला के परिजन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी बुजुर्ग को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लेकर गए. जहां से महिला को जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : 30 सितम्बर को प्रस्तावित बाज़ार बंद स्थगित,व्यापारियों को आश्वासन

पूर्व में मवेशियों को बना चुका है निवाला

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार महिला के गौशाला में घुस गया था. जिसे देख मवेशियों ने शोर मचाया. शोर सुन बुजुर्ग गौशाला गई जहां गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की चीख-पुकार सुन परिजन बाहर आए. भीड़ एकत्रित देख गुलदार जंगल की ओर भगा गया. धन सिंह ने बताया कि गुलदार ने पिछले दो दिन के भीतर गांव में चार बकरियों को अपना निवाला बनाया है.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने को लेकर आई बड़ी अपडेट ,पढ़े खबर

क्षेत्र में दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. सूचना पर काली कुमाऊं रेंजर राजेश कुमार जोशी ने वन विभाग की टीम के साथ रविवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया. लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचे रेंजर राजेश कुमार जोशी ने बताया कि गुलदार के हमले से घायल हुई महिला के परिजनों को उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी गई है. वहीं गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999