
सितारगंज। खटीमा रोड पर सड़क हादसे में सिसईखेड़ा के रेस्टोरेंट स्वामी की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। मृतक के घर में शादी समारोह चल रहा था और आज शुक्रवार को भतीजे की शादी है। ग्राम डोहरी, सिसईखेड़ा निवासी 41 वर्षीय गुरदेव सिंह पुत्र दयाल सिंह के घर में इन दिनों शादी की तैयारियां चल रही थीं। बताया गया कि गुरदेव शादी का सामान लेने सितारगंज आए थे। लौटते समय खटीमा मार्ग पर सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक सड़क की बीच की रेलिंग से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुरदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गुरदेव का सिसईखेड़ा में रेस्टोरेंट था और उनकी क्षेत्र में अच्छी पहचान थी। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय व्यापारियों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने भी अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। गुरदेव अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


