हल्दूचौड़। डूंगरपुर पंचायतघर में गौरी महिला स्वयं सहायता समहू के आउटलेट का हुआ उद्धघाटन।

खबर शेयर करें -

ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने आउटलेट का उद्धघाटन करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे व उनमें आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, उनको आजीविका के साधन मिलेंगे। यहां शिव शक्ति ग्राम संगठन की अध्यक्ष डॉली अग्रवाल ने महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर आयोजक आउटलेट संचालक
कोषाध्यक्ष गंगा जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रहेंगी, उन्होंने बताया कि आउटलेट में महिलाओं द्वारा तैयार सामान करेला आम मिक्स , अचार जूस, मडुवे के बिस्कुट, मूंग दाल लड्डू, मोतीचूर के लड्डू ,मडवा आटा, हल्दी, धनिया, पहाड़ी डालें, पिछोडी, ऊनी स्वेटर आदि उपलब्ध है। इस अवसर पर सक्रिय महिला रेखा बिष्ट, शिव शक्ति ग्राम संगठन के गौरी समूह के सभी सदस्य, अलकनंदा स्वायत्त सहकारिता से राधा जोशी व गरिमा चौधरी , गीता नेगी और बीओडी मेंबर कविता बिष्ट सहित ग्रामवासी व अन्य समूह की महिलाएं मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ( बधाई भुला)- पहले UGC NET और अब हल्द्वानी के मनीष ने पास की उत्तराखंड USET की परीक्षा…

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999