हल्दूचौड़ गौला गेट में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ गौला गेट में बड़े धूमधाम से गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है । पंडित मुकेश पाठक के द्वारा शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रौचार से श्री गणेश मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य यजमान धर्मानंद खोलिया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता खोलिया द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया ।

यह भी पढ़ें -  कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार पिता व पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल

गणेश महोत्सव के पहले दिन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा श्री गणेश हमारे पहले पूज्य देवता है जो रिद्धि और सिद्धि के दाता है। नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुत्तिया देकर दर्शकों का मन मोह लिया। खष्टी देवी विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीता। वहीं चोपड़ा एंड पार्टी ने भजनों में चार चांद लगाए। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट ने आए हुए अतिथियों को गणेश पट्टीका पहनाकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -  टायर फटने से कार‌ हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े युवक को‌‌ लगी टक्कर, मौत

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्षा श्रीमती रुक्मिणी देवी, पूर्व बीडीसी सदस्य श्रीमती पूजा बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बी.डी खोलिया, व्यापार मंडल के महेश चंद्र जोशी, जीवन बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह बिष्ट, कमेटी के संरक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेश उपाध्याय, समेत कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश जोशी ने किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999