हल्दूचौड़-मंडल उपाध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता की बेटी का निधन

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ मंडल उपाध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता विजय दुम्का उर्फ रोहित दुम्का की 15 वर्षीय बेटी माही दुम्का का लंबी बीमारी के बाद आज सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में निधन हो गया है जिसके चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो, मिली जानकारी के अनुसार रोहित दुम्का की सुपुत्री माही निमोनिया सहित फेफड़ों के संक्रमण से ग्रसित थी जो बीते चार दिनों से तिवारी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थी। पूर्व में उसका इलाज दिल्ली और देहरादून में भी हो चुका था कुछ दिन पूर्व घर पर उसकी दोबारा तबीयत खराब हो गई जिसे सुशील तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया उनकी सुपुत्री कक्षा 9 की होनहार छात्रा थी। परिजनों से मिली सूचना के अनुसार बिटिया माही को कुछ देर बाद हल्दूचौड़ स्थिति आवास पर लाया जाएगा इसके बाद आज शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिटिया माही के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट और सांसद अजय भट्ट सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणनार्थ "उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन (एल्डरलाइन-14567)" का विधिवत शुभारंभ