हल्दूचौड़-यहां सड़क हादसे में युवक की जान जाने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, कही ये बात,देखें वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत हल्द्वचौड स्थित बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर बने कट के कारण बीती देर रात हुई हल्दूचौड निवासी युवक दीपक जोशी की दर्दनाक मौत से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्यक्त है इसी को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने हाईवेंं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे पर बने इन कटों के कारण अक्सर हादसे होते हैं और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची परिवहन विभाग की तकनीकी अधिकारी अपराजिता पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल,

video link-https://youtube.com/shorts/pDceNDqd_DM?si=zeWkVnYDl7KZJdaL

कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल, कानूनगो मनोज कुमार सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, राजस्व पुजा रानी, हल्दूचौड चौकी प्रभारी शंकर नयाल मौके पर पहुंचे तथा हल्दूचौड कट बंद करने ग्रामीणों की अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुएं।

यह भी पढ़ें -  सुशीला तिवारी अस्पताल में एमएस बने डॉ सक्सेना

बताते चलें कि लालकुआं से हल्द्वानी तक बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर जगह जगह छोटे-बड़े कट बने हैं। इन कटों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लोगों की जान तक जा रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हैं। बढ़ रहे हादसों से परिवहन विभाग,ट्रैफिक पुलिस एवं एनएचएआई की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

बीती देर रात भी हल्दूचौड स्थित नैनीताल बरेली नेशनल हाईवे पर बने कट के कारण हल्दूचौड निवासी युवक दीपक जोशी की कार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साएं हल्दूचौड व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकताओं ने हो रहे मौतों के लिए हाईवे अथॉरिटी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही से चोराहे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व बढ़ते हादसों पर रोक लगाने तथा जगह-जगह बने कट को बंद करने के आलावा सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन उनके द्वारा दिया गया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें -  चीन जा रहे ईरान के विमान में बम की सूचना से हड़कंप

उन्होंने कहा कि बीते दो साल गुजरने के बाद भी यहां सर्विस रोड नहीं बनाई गई। उन्होंने प्रशासन से मांग कि है कि जल्द से जल्द हाईवे पर बने कट को बंद किया जाए, साथ ही सर्विस रोड का निर्माण किया जाए , तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड कम करने के लिए ब्लिंकर लगाएं जाएं, तथा चौराहे पर हाईमास्क लाइट लगाई जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे जिसके दुर्घटना का पता चल सके। ग्रामीणों की मांग पर अमल करते हुए अधिकारियों ने तुरंत ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  रॉयल्टी की दरें कम करने सहित इन मांगों को लेकर नैनीताल जनपद के 2 विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे खनन व्यवसायियों से सीएम ने कहीं दो टूक

इस मौके पर परिवहन विभाग की तकनीकी अधिकारी अपराजिता पांडे ने कहा कि लोगों की समस्या को उन्होंने सुना है साथ ही घटनास्थल निरीक्षण के साथ एक्सीडेंट जॉन का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी जिनके निर्देश के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि बीती देर रात एक कार एक्सीडेंट में हल्दूचौड निवासी युवक की मौत हो गई उन्होंने बताया कि दुर्घटना की मुख्य वजह हाईवे पर बने कट बताई जा रही है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग हे तत्काल हाईवे पर बने कट बंद किए जाए जिसपर उनके द्वारा रिपोर्ट सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999