



हल्दूचौड़ (नैनीताल) ब्लाक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ (बरेली रोड़) के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र दुम्का के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण में विधानसभा सत्र समय से पहले ही अनिश्चितकालीन के लिए समाप्त किये जाने और नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के लोकप्रिय विधायकों को सदन में अपनी बात रखने के लिए समय नहीं दिये जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, एवं सभी मंत्रीमंडल का पुतला दहन हल्दूचौड़ चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने किया और वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नेताप्रतिपक्ष एवं विपक्ष के विधायकों को सदन में अपनी बात वह जनता की मूल भूत समस्याओं को रखने के लिए समय नहीं देना लोकतंत्र की हत्या है वहीं विधायक अगर जनता की बातों को सदन में नहीं उठायेंगे तो उनके चुन कर विधानसभा में पहुंचने का क्या उद्देश्य रहेगा भाजपा सरकार द्वारा सदन को तय समय से पहले समाप्त करना और विपक्ष को विस्वास में न लेना संविधान का उलंघन है वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे प्रदेश में पंचायतों चुनावों में जिस तरह से सरकार व प्रशासन ने खुला तानासाही रवैया अपना कर लोकतंत्र की हत्या की है वह काले अक्षरों में लिखा जायेगा। प्रदेश में जगह जगह चुने जनप्रतिनिधियों चाहे क्षेत्र पंचायत सदस्य हो या जिला पंचायत सदस्य उनको जबरन उठा कर ले जाना प्रदेश में गुंडा राज कायम करना है, प्रदेश में कई जगह पंचायत चुनावों में गोली चलना देवभूमि उत्तराखंड को भाजपा सरकार कलंकित कर रही है। उच्चतम न्यायालय के द्वारा प्रशासन को कड़ी फटकार लगाना इसका बहुत बड़ा उदाहरण है इस अवसर पर उपस्थित लोगों में ब्लाक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का, अनुशासन समिति के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र कबड्वाल,किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लाक उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिस्ट,रमेश तिवारी किसान नेता,राजेंद दुर्गापाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, भास्कर भट्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,राजेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष, दयाकिशन बमेटा पूर्व निदेशक दुग्ध संघ,दीपेश कबडवाल, मोहन राणा, कैलाश दुमका, डॉ बालम सिंह बिष्ट, चंद्र बल्लभ खोलिया, इंद्र लाल आर्य, जशवीर सिंह,कमल कपिल, गिरीश सुनाल, ललित ढोंडियाल,कमल दुम्का, ईश्वरी दत्त पाण्डे महेंद्र सिंह, केशब जोशी,देवेश गुणवंत,मनोज दुम्का एन डी पाण्डे, नरेंद्र उपाध्याय आदि प्रमुख थे।