हल्दूचौड़। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवानिवृत जवान आनंद पांडे जोकि नारायण पुरम बबूर गुम्टी हल्दूचौड़ में निवास करते हैं को गत प्रातः मॉर्निंग वॉक एवं दूध लेने को जाने के दौरान पीछे से आई तेज गति की स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल जवान को ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला एवं अन्य सहयोगियों द्वारा पहले डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, उसके बाद दिल्ली से आए घायल जवान के बच्चों द्वारा उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में उक्त कार जवान को पीछे से टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रही है, जिसकी तलाश के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला कोतवाली लालकुआं के संज्ञान में नहीं है, वह क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए टक्कर मारने वाली कार का पता लगाएंगे।
video link- https://youtu.be/cHbYIRtqqVw?si=7188wIv3VJ80qko3
विदित रहे कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए लगभग 60 वर्षीय आनंद पांडे नारायणपुरम बबूर गुम्टी हल्दूचौड़ में पत्नी के साथ निवास करते हैं, उनके दोनों बच्चे नोएडा में सर्विस करते हैं। गत 17 फरवरी की प्रातः 5:25 में वह मॉर्निंग वॉक एवं दूध लेने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पाल स्टोन क्रेशर के सामने लालकुआं की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गई