
हल्द्वानी में बेस अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार पत्नी की तीमारदारी कर रहे एक युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। आरोप है कि युवक जब किसी जरूरी काम से कुछ देर के लिए रोडवेज बस स्टेशन की ओर गया, तो अज्ञात लुटेरों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके पास से 19 हजार रुपये लूट लिए।
पीड़ित युवक दीपक रावत, निवासी बिंदुखत्ता (लालकुआं), ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी का इलाज सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को वह किसी काम से कुछ देर के लिए अस्पताल से रोडवेज बस स्टेशन की ओर गया था। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
दीपक को जब होश आया, तो उसने खुद को लूटा हुआ पाया। इस घटना के बाद वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


