हल्द्वानी – यहां 7 साल के बच्चे की बिल्ली के काटने से मौत

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: यहाँ रामपुर रोड गन्ना सेंटर के निवासी सात वर्षीय कृष्णा टांक की बिल्ली के काटने से मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार कृष्णा को बुखार और हाइड्रोफोबिया (रेबीज) की शिकायत के साथ एसटीएच (Sushila Tiwari Hospital) लाया गया था। हालत बिगड़ने पर वह इलाज के दौरान दम तोड़ गया।कृष्णा के स्वजन ने अस्पताल में यह जानकारी दी कि उन्हें एक बिल्ली ने काट लिया था, जिसके बाद उसे बुखार और डरावने लक्षण जैसे पानी से डरने की समस्या (हाइड्रोफोबिया) उत्पन्न हुई थी। बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. रितु रखोलिया ने बताया कि कृष्णा को भर्ती किया गया था, और उपचार के दौरान एलएएमए (LAMA: Leave Against Medical Advice) लिया गया था। स्वजन ने बेहतर उपचार के लिए बच्चे को एम्स ऋषिकेश ले जाने की योजना बनाई, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के कारण वह अपनी जान बचाने में सक्षम नहीं हो पाए।यह घटना रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक और उदाहरण है, और यह दर्शाता है कि रेबीज के संक्रमण के प्रति गंभीरता से ध्यान देना कितना जरूरी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999