haldwani-प्रशासन की छापेमारी, अवैध कब्जा हटाया, बिना लाइसेंस आइसक्रीम निर्माण पर कार्रवाई

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रशासन ने शुक्रवार को राजपुरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नज़ूल भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण और गैरकानूनी निर्माण का भंडाफोड़ किया। निरीक्षण के दौरान टीम को नज़ूल की खाली भूमि पर अवैध रूप से बालू का भंडारण करते हुए पाया गया। साथ ही, उसी स्थान पर बिना किसी वैध लाइसेंस के आइसक्रीम का निर्माण कार्य चल रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माण में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल हो रहा था, जो सीधे तौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन है।संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नज़ूल भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसे प्रशासनिक कब्जे में ले लिया। अवैध रेत भंडारण पर खनन अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बिना लाइसेंस आइसक्रीम निर्माण पर कानूनी कार्रवाई की गई। घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया। इस पूरी कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खनन सर्वेक्षक विनोद बरकोटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999