हल्द्वानी- मूसलाधार बारिश के चलते इस मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार गई टूट, अंतिम आदेश तक आवाजाही पर रोक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- यहां पर भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार के मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार की सुबह टूट गई है। जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट-भवाली होते हुए भेजना शुरू कर दिया है। वहीं भीमताल-रानीबाग मार्ग में अंतिम आदेश तक आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज फ़ूटा कोरोना बम .. कॉलेज प्रशासन ने परीक्षाएं की रद्द..जानिए अपडेट।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते रानीबाग मार्ग के पास की सुरक्षा दीवार के टूटने से मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। पाठक ने बताया कि वाहनों को ज्योलीकोट-भवाली होते हुए भेजा जा रहा है।बता दें कि रानीबाग के पास लोनिवि की ओर से 7.17 करोड़ की लागत से टूलेन स्पान पुल का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा। वहीं अब भीमताल-रानीबाग मार्ग के बंद होने से भीमताल, पिथौरागढ़, धारचूला, लोहाघाट, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, भवाली, धानाचूली, शहरफाटक सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के वाहन चालकों और यात्रियों को अतिरिक्त सफर तय करके ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से सफर करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999