हल्द्वानी :(बड़ी खबर) प्राधिकरण की सराहनीय पहल, अब कैंप लगाकर सीधे मौके पर नक्शे होंगे पास

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी : शहरी क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण नई पहल शुरू कर रहा है अब हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र व रामनगर निकाय और नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में घर के नक्शा पास करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि आगामी 2 जुलाई को हल्द्वानी उप जिलाअधिकारी कार्यालय परिसर में रामनगर और हल्द्वानी शहरी निकाय क्षेत्र के आवासीय नक्शा पास करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।


कैंप में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि आवासीय नक्शा में आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र मौके पर ही प्राप्त कर कैंप में ही नक्शा पास किया जाएगा। सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे जिससे कि लोगों को तत्काल नक्शा पास करने में सहूलियत हो सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999