
हल्द्वानी में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने इस अवधि के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने की जानकारी दी है। यह कटौती पुराने तारों और कनेक्शन को हटाकर एरियल बंच केबल (ABC) तकनीक से बदलने के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में बिजली की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होगा।
कटौती के कारण:
KhabarPahad-App
पुराने तारों और कनेक्शन को हटाकर एरियल बंच केबल (ABC) तकनीक से बदलना।
33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर पुरानी 11KV लाइन को नए एएएसी केबल से बदलना और सुरक्षा/अनुरक्षण कार्य करना।
कटौती के दौरान अपील:
UPCL ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस कार्य में सहयोग करें।
आपातकालीन सेवाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
कटौती की तिथियों और समय में बदलाव संभव है, इसलिए अपडेट्स के लिए बिजली विभाग की वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनलों की जांच करते रहें .