

हल्द्वानी: हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर गुलदार की सक्रियता देखी गई है। इस बार पूरनपुर नैनवाल गांव के पास तीन गुलदार एक साथ नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों गुलदार देर रात बीजेपी के हिंदूवादी नेता विपिन पाण्डेय के आवास परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में गुलदारों को उनके घर की दीवार फांदते हुए देखा गया है।
video link- https://youtube.com/shorts/dKaCapj01bA?si=o_jO7khLj8hZ_DFo
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विपिन पाण्डेय ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से विशेषकर रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने वन विभाग से गुलदारों को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है,लेकिन वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है, ग्रामीणों ने भी वन विभाग से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।