हल्द्वानी ब्रेकिंग- 130 पार्षद प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने दिया नोटिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव लड़ रहे 130 पार्षद प्रत्याशियों को निकाय चुनाव के तहत खर्च का ब्योरा नहीं देने पर निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. खर्च का विवरण नहीं देने वाले सभी प्रत्याशी हल्द्वानी नगर निगम से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. निर्वाचन विभाग के आय व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट बताया कि मेयर के सभी 10 प्रत्याशियों ने शनिवार को चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया है. जबकि 130 पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अभी तक अपना खर्च का ब्यौरे नहीं दिया है।
उन्होंने बताया कि मेयर के चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी, बसपा के शिव गणेश व यूकेडी प्रत्याशी मोहन व निर्दलीय दीप चन्द्र पांडे, नवीन चन्द्र, भुवन चन्द्र पांडे, मनोज कुमार मन्नू, मनोज कुमार आर्य, आरपी सिंह ने अपना शनिवार तक चुनाव खर्च ब्यौरे दे दिया हैं.हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद के 228 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 3 प्रत्याशियों को निर्दलीय निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. कुल 231 प्रत्याशियों में से शनिवार तक सिर्फ 101 प्रत्याशियों ने ही चुनाव खर्च का ब्योरा दिया था हैं.जबकि 130 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया. चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने पर पहले चरण में शुक्रवार को 66 जबकि शनिवार को 64 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया. इन प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च ब्योरा की नोटिस का जवाब और खर्च नहीं दिखाई जाने पर उनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी. सभी नोटिस रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा जारी किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999