

- 14 जुलाई से नगर में सघन सफाई अभियान भी शुरू, हर वार्ड में चलेगा स्वच्छता रोस्टर
नैनीताल। नैनीताल शहर की मूल संरचना से जुड़ी ब्रिटिशकालीन जलनिकासी व्यवस्था पर छाए अतिक्रमण के संकट को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में नैनीताल शहर अंतर्गत स्थित 62 ब्रिटिशकालीन नालों पर हुए अतिक्रमण को लेकर गंभीर मंथन हुआ। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि 15 दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इस कार्य के लिए राजस्व, लोक निर्माण, सिंचाई, नगर पालिका तथा अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है।
यह टीम जीआईएस, जीपीएस, ड्रोन सर्वे और बंदोबस्ती नक्शों के आधार पर समूचे 62 नालों का सर्वेक्षण करेगी। जिलाधिकारी ने टीम को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट तैयार कर नालों को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उधर, शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने नगर पालिका को सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम वंदना ने अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया है कि नगर के प्रत्येक वार्ड में 14 जुलाई से 28 जुलाई तक रोस्टर के आधार पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इस अभियान के सफल संचालन और निरीक्षण के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को नोडल अधिकारी, जबकि कमल सिंह और दिनेश कटिहार को निरीक्षण अधिकारी नामित किया गया है