हल्द्वानी:पारिवारिक विवाद में दर्जी ने खुद के पेट में मार ली कैंची, हुई मौत पत्नी पर भी किया हमला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र के राजेंद्र नगर में दर्जी ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। चाकू लेकर दौड़़ाया तो बेटे ने बीचबचाव कर चाकू छीन लिया। इससे गुस्साए राकेश ने दुकान से कैंची लेकर खुद के पेट पर तीन वार कर लिया। एसटीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह चार बजे के उसकी मौत हो गई।परिजनों के अनुसार दर्जी राकेश 23 नवंबर को दुकान से घर आने के बाद राकेश अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी पर चाकू हमला किया। बेटे ने बीच-बचाव कर चाकू छीना। इसके कुछ समय बाद राकेश अपनी दुकान पर पहुंचा और बड़ी कैंची लेकर घर आया। इसे देखकर घबराई पत्नी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।लोगों के अनुसार राकेश शराब के नशे में था और उसने कैंची से अपने ही पेट पर तीन वार कर लिया। उसे आनन-फानन बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां से एसटीएच रेफर किया गया। शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। कोतवाली के एसएसआई रोहिताश सागर ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999