हल्द्वानी वन प्रभाग ने लकड़ी और लीसे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उठाया अहम कदम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी वन प्रभाग ने लकड़ी और लीसे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अहम कदम उठाया है। वन क्षेत्रों में चेकिंग बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनके जरिए तस्करों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इन कैमरों की निगरानी सीधे डीएफओ (वन संरक्षक) कार्यालय से होगी, जिससे तस्करी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। कुमाऊं से हाल के वर्षों में लीसे की तस्करी में लगातार वृद्धि देखी गई है। तस्करी से न केवल वन संपदा को नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य के राजस्व की हानि भी हो रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए वन विभाग ने तकनीक का सहारा लिया है।हल्द्वानी वन प्रभाग ने हनुमान गढ़ी चेकिंग बैरियर, टनकपुर चेकिंग बैरियर, सूर्या मंदिर चेकपोस्ट आदि पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। इससे तस्करों की पहचान आसान होगी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। जानकारों का कहना है कि बैरियर के सीसीटीवी के दायरे में आने से ने केवल तस्करी रोकने में मदद मिलेगी बल्कि वन कर्मियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। कैमरों से प्राप्त फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे कानूनी कार्रवाई को और मजबूती मिलेगी। वन विभाग के सभी चेकिंग बैरियरों के लिए जरूरी कार्रवाई अंतिम पड़ाव पर है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए डीएफओ कार्यालय में अलग से यूनिट लगायी जा रही है। इस कोशिश से तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा वहीं तस्करी करने वालों पर भी आसानी से शिकंजा भी कसा जा सकेगा। कुंदन कुमार, डीएफओ, हल्द्वानी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999