हल्द्वानी- यहां सीएम धामी ने चंपावत हादसे में घायलो का एसटीएच में पहुंचकर जाना हालचाल

खबर शेयर करें -

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचकर चंपावत हादसे के घायलों का हालचाल जाना तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दुर्घटना किस कारण से हुई, यह जांच का विषय है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना मामले में अगर किसी प्रकार की कोई कमी या गलती हुई है तो मामले की जांच की जाएगी। इस तरह की घटना न हो इसके लिए हम सभी को भी जागरूक होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने किया हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान, हमारा अभिमान स्मारिका का विमोचन

सीएम धामी चम्पावत दौरे के बाद बुधवार देर शाम हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हादसे में घायल चालक प्रकाश राम को देखने पहुंचे थे।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी से जानकारी ली और बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। इस बीच पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में सीएम धामी ने कहा कि चम्पावत में बड़ी दुखद घटना हुई है। अभी चम्पावत में ककनई और डांडा में प्रत्येक परिवार से मिलकर आया हूँ। प्रशासन को सभी जरुरी इंतजाम करने को कहा गया है। जो भी संभव सहायता कर सकते है हम करेंगे। अभी एसटीएच में घायल चालक से भी मिला, डॉक्टरों ने बताया है कि एक दो दिन में चालक प्रकाश की आईसीयू वार्ड से छुट्टी कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इसके बाद सीएम धामी रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस काठगोदाम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अस्पताल प्रशासन सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) 8 विभागों में 229 पदों पर आई भर्ती

सीएम धामी ने दी मृतकों के परिजनों को सांत्वना
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दीं तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999