हल्द्वानी: होटलकर्मी की सड़क हादसे में मौत, स्कूटी सवार गार्ड भी घायल

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी न्यूज़– शीशमहल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में होटल कर्मचारी की जान चली गई, जबकि स्कूटी सवार गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार देर रात की है, जब होटल से घर लौटते समय खीम सिंह (44), जो एक होटल में वरिष्ठ कर्मी के रूप में कार्यरत थे, स्कूटी की चपेट में आकर सड़क पर गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-दुष्कर्म पीड़िता के साथ दरोगा ने किया गंदा काम,जांच के दिये आदेश

पुलिस के अनुसार, खीम सिंह मूल रूप से सूरी, अल्मोड़ा के निवासी थे और वर्तमान में शीशमहल के पास रहते थे। शनिवार रात करीब 11 बजे होटल का काम खत्म करने के बाद वह पैदल घर लौट रहे थे। उसी दौरान नैनीताल रोड पर तेज गति से आ रही स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटी की टक्कर से खीम सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं स्कूटी सवार भी चोटिल हो गया।

यह भी पढ़ें -  जानकीचट्टी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से कूड़ा निस्तारण शुरू, यात्रा मार्ग में हो रहा उपयोगी साबित

दोनों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से खीम सिंह को हालत गंभीर होने के कारण सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

स्कूटी चला रहा व्यक्ति 40 वर्षीय शंकर बताया जा रहा है, जो डहरिया के शिव विहार का निवासी और नरीमन तिराहा स्थित एक बैंक में सुरक्षा गार्ड है। उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  Big breaking :-केदारनाथ यात्रा को लेकर हेली कंपनियों ने भी शुरू कर दी तैयारियां, इस तारीख से शुरू हो सकती हैं सेवाएं

एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999