हल्द्वानी -मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को सम्मोहित कर चोरी के वारदात को दिया अंजाम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के दमुआढुंगा पनचक्की चौराहे के पास सुबह यही के रहने वाले बुजुर्ग पूरन चंद्र तिवारी घूमने निकले थे। इस बीच एक व्यक्ति आकर उनसे बातचीत करने लगा। बुजुर्ग ने समझा शायद वह उसे पहचान नहीं पा रहे और वह उसकी जान पहचान का ही होगा। थोड़ी देर में ही उस आदमी ने अपने एक और साथी को बुला लिया और उन्हें सम्मोहन कर उनकी सोने की अंगूठी निकलवा ली और साथ ही कुछ नगदी भी निकलवा ली और वहां से रफू चक्कर हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट को गढ़वाल में शिफ्ट करना कुमाऊं की अनदेखा, राज्य आंदोलनकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

थोड़ी देर बाद बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पास में ही पुलिस चौकी में जाकर इसकी तहरीर दी। जिसके बाद काठगोदाम पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। पीड़ित बुजुर्ग ने तहरीर देते हुए बताया कि युवक ने उन्हें अपना करीबी बताते हुए कहा कि युवक अपने लड़के की सगाई करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  Diwali 2024 Bollywood Films: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखती हैं दिवाली की चमक, आज भी कई लोगों की है पहली पसंद

सगाई का निमंत्रण उन्हें देना चाहता है। इसी बीच युवक ने अपने साथी को बुलाया और कहा कि वह उसका बेटा है। साथ ही कहा कि वह निमंत्रण पत्र और मिठाई बुजुर्ग के लिए लाया है। इसी बीच युवक ने बुजुर्ग के हाथ में पहनी हुई अंगूठी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है और ऐसी ही अंगूठी अपने बेटे के लिए बनवानी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी क्षेत्र में चोरी/ नकबजनी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 5.50 लाख के जेवरात और नकदी लाखों भी बरामद

वह अंगूठी का डिजाइन सुनार को दिखाना चाहता है, इसी बीच बुजुर्ग से अंगूठी और 500 रुपए मांगे और दोनों युवक स्कूटी से फरार हो गए। वही काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने का कार्य किया जा रहा है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999