हल्द्वानी- यहाँ नदी में नहाने आये हुड़दंगियों ने जंगल में लगाई आग, सड़क किनारे खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आकर स्वाहा, भाजपा नेता का बयान जारी

Ad
खबर शेयर करें -



हल्द्वानी न्यूज़- गार्गी नदी में नहाने आए अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली की वह नदी के तट से नैनीताल हाईवे तक पहुंच गई। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लोगों ने जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  बोर्ड परीक्षाओं में हुए बड़े बदलाव, अब दो बार होंगे एग्जाम, ‘बेस्ट स्कोर’ होगा फाइनल, नया पैटर्न 2024 से होगा लागू

गर्मी के दिनों में तराई और आसपास के तमाम लोग गौला नदी में नहाने के लिए पहुंचते हैं। कई लोग प्राकृति सौन्दर्य को आनंद उठाते हैं कुछ लोग अराजकता करने के मकसद से यहां पर पहुंचते हैं। शनिवार को भी कुछ अराजक तत्व यहां पर पहुंचे और उन्होंने नदी किनारे लगते जंगल को आग में झोंक दिया। पहले भी ये लोग नदी से लगते हुए क्षेत्रों में आगजनी कर चुके हैं। शनिवार को कुछ लोगों ने चित्रशिला घाट के पास सटे क्षेत्र में आग लगा दी जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने खेल दिवस पर राज्य के सभी खिलाड़ियों के लिए खोला सौगातों का पिटारा

आग नदी किनारे से फैल कर सड़क तक जा पहुंची। जिसने सड़क किनारे खड़ी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं भाजयुमो नेता योगेश रजवार ने बताया कि तराई आदि क्षेत्रों से कई युवा गार्गी नदी में नहाने के लिए पहुंचते हैं जो यहां पर नहाने के दौरान हुड़दंग भी करते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज में आयोजित Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून -जहां नाबालिक ने खुदकुशी करने से पहले दीवार पर खून से लिखा मैं जा रही हूं, तुम दोनों…’, पढ़े पूरी खबर।

पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शनिवार को हुड़दंगियों ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। भाजयुमो नेता योगेश रजवार ने नदी में नहाने के दौरान हुड़दंग करने आ रहे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999