हल्द्वानी- लालकुआं तहसील के हल्दूचौड़ गॉव की अजीबो-गरीब सड़क, कहीं 32 फीट तो कहीं 12 फिट चौड़ी, DM के पास मामला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को फरियादियों का ताता लगा रहा। जन्मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई इस दौरान हल्द्वानी के लालकुआं तहसील क्षेत्र के हल्दुचौड़ जयराम गांव की भी सड़क संबंधित एक अजीबोगरीब समस्या आई है। जिसमें लिंक मार्ग में बंदोबस्ती के नक्शे पर सड़क कहीं 32 फीट चौड़ी तो कहीं 15 और कहीं 12 फीट तक सिमट गई है। गांव से आए ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा उनको अतिक्रमणकारियों बताकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी की होने वाली जनसभा में इन लोगो की नो एंट्री

लिहाजा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि हल्दुचौड़ जयराम गांव से पिछले सप्ताह ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एक पक्ष आया था। जिन्होंने सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग की थी जिसकी जांच उप जिला अधिकारी को दी गई। जिसमें पैमाइश का काम चल रहा था तो इस बीच दूसरा पक्ष आपत्ति जताते हुए उनके पास आया है। फिलहाल उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया है कि दोनों पक्षों की पूरी बातों को सुनकर और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए। वही मीडिया से बात करते हुए शंकर लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि आखिर एक सड़क एक जगह पर 32 फीट तो दूसरी जगह पर 12 फीट चौड़ी कैसे हो सकती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999