हल्द्वानीः सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का मखौल उड़ाते, कार के ऊपर बार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा ऑपरेशन रोमियो रविवार रात फिर चला तो लोग सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का मखौल उड़ाते मिले। कोई ढाबों में पैग लड़ा रहा था तो किसी ने कार की छत को ही बार बना लिया था। पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कइयों को हिरासत में लिया और कइयों के वाहन सीज कर दिए।

यह भी पढ़ें -  एल बी एस कॉलेज हल्दूचौड़ में ली गई मतदान हेतु शपथ।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर रविवार रात 9 से रात 11 बजे तक जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक “ऑपरेशन रोमियो” सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले कुल 205 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और 66,750 रुपए जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 247 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 9 वाहन सीज किए गए और 9 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त की रिपोर्ट भेजी गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999