
नैनीताल जिले में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिस को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नशा विरुद्ध अभियान चलाया जा रहे हैं इसी को लेकर एक मामला हल्द्वानी के मुखानी से सामने आ रहा है यहां पर मुखानी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दोरान आम्रपाली हाइवे से अभियुक्त-गण रक्षित पाण्डेय पुत्र स्व० भुवन चंद्र पाण्डेय निवासी कृष्ण विहार निकट इमली धड्डा थाना मुखानी हल्द्वानी व रंजनी पाण्डेय पुत्र रक्षित पाण्डेय पाण्डेय निवासी कृष्ण विहार थाना मुखानी के कब्जे से 7:5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा अभियुक्त-गणो उपरोक्त को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया।अभियुक्त-गणो ने पुछताछ पर बताया कि वह अवैध स्मैक कुछ दिन पहले विलासपुर निवासी फारूक से लाया हैं । सह-अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक धरम सिंह, कॉन्स्टेबल अरविन्द चंदेल, कॉन्स्टेबल फिरोज, कॉन्स्टेबल रमेश काण्डपाल शामिल थे।