हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक की लाखो की कीमत की बड़ी खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :टीपी नगर पुलिस ने हैडा गज्जर के जंगल के रास्ते में बाइक सवार दो युवकों से लाखों रूपये की स्मैक बरामद की है। दोनों युवकों के हवाले से पुलिस ने कल 149 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए दोनों युवक मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड के रहने वाले हैं। इसी बीच जंगल से निकल रही रोड पर हैड़ागज्जर गांव की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस टीम की ओर आते दिखाई दिए। युवकों ने बावदी पैदल पुलिस को देखा तो बाइक पर तेज ब्रेक लगा कर बाइक को मोड़ लिया। इस पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों का पीछा करके उन्हें ओपन यूनिवर्सिटी की बाउंड्री के पास पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजू मौर्या बताया। 27 वर्षीय मूलत: यूपी के रामपुर जिले के मिलक गांव का रहने वाला है। फिलवक्त वह हल्द्वानी के लालडांठ रोड पर रह रहा है।

यह भी पढ़ें -  गोवंशों के झुंड में चलते स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत

बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम रोहताश कश्यप बताया। 22 वर्षीय रोहताश भी लालडांठ रोड का ही रहने वाला है। युवकों ने बताया कि उनके पास स्मैक है इसलिए पुलिस टीम को देखकर वे डर गए और भागने का प्रयास करने लगे थे।


इस पर पुलिस टीम ने तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) को मौके पर बुलाकर उनकी तलाशी ली। राजू के हवाले से पुलिस को 90 ग्राम स्मैकबरामद हुई जबकि रोहताश के हवाले से पुलिस को 59 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने की उत्तराखंड के इन अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारी के नाम की सिफारिश


पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह स्मैक हम एक मुस्लिम लड़के से खरीदकर ला रहे है जिसका नाम वे नहीं जानते। यह लड़का हल्द्वानी में रामपुर रोड़ या हैडागज्जर क्षेत्र में आकर उन्हें स्मैक की डिलीवरी दे जाता है। युवकों ने स्मैक सप्लायर का नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। युवकों ने बताया कि वे 1300 रूपये प्रति ग्राम की दर से स्मैक खरीदते हैं और हल्द्वानी में हल्द्वानी में उसे 2500 से 3000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें -  चमोली के मोहन सिंह बिष्ट बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट


लिहाज से युवकों से बरामद स्मैक की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रूपये आंकी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत और ज्यादा होगी।पुलिस ने युवकों से बरामद पल्सर बाइक भी जब्त कर ली।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999