हल्द्वानी-15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर के टीपीनगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला में बटाईदार का कार्य करने वाले व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बरेली के रहने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने पॉस्को के तहत दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

टीपीनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति जमीन बटाई पर लेकर खेती करता है। उसने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी को बहलाकर बरेली निवासी राजीव ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के बताने पर पिता उसे लेकर कोतवाली लाए।

यह भी पढ़ें -  पर्यटन सीजन को देखते हुये नैनीताल शहर में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु शहर में 17 स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर

कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। तहरीर में केवल उसका नाम ही है। जल्द ही उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999