हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, नेशनल गेम्स के समापन समारोह की तैयारियां का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

CM DHAMI REACHED NAINITAL

नेशनल गेम्स के समापन समारोह के लिए कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तैयारियां का जायजा लिया.

सीएम ने लिया समापन समारोह की तैयारियां का जायजा

मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड को नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने से राज्य में खेल की भावनाएं बढ़ी है. नेशनल में उत्तराखंड 25वें स्थान से सातवें स्थान पर आया है. जो पूरे प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. सीएम धामी ने कहा प्रदेश के खिलाड़ियों ने 100 मेडल हासिल किए हैं. जो राज्य के लिए गर्व की बात है. गृह मंत्री अमित शाह के आने से समापन समारोह एक नई ऊर्जा देगा.

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से की अपील और बिल्डर ने किया सुसाइड, अफ्रीका के कुख्यात गुप्ता बंधुओं का नाम आया सामने

बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर लगाएंगे आयोजन में चार चांद

मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊनी सिंगर श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी. औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम में मानसखंड और गेम्स रीकैप को प्रदर्शित किया जाएगा. आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक क्या-क्या गतिविधियां हुई कार्यक्रम में उनकी एक झलक भी देखने को मिलेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999