हल्द्वानी के वनभूलपुरा में गौलापार बाईपास के किनारे जंगल में कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि हाईवे से सटे जंगल में युवक की लाश पड़ी हुई है। जांच पड़ताल की गई तो युवक की शिनाख्त गौलापार निवासी 45 वर्षीय मोहन चंद्र पलड़िया के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार मोहन दूध बेचने का काम करता था। वह रविवार सुबह घर से अपनी बाइक पर दूध बांटने के लिये निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक बरामद की गई है। पुलिस मोहन चंद की मौत को संदिग्ध (Suspicious Death) मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशाने नहीं हैं। इस कारण मौत के कारण अस्पष्ट हैं। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मोहन की मौत की जांच कर रही है। उधर मोहन की असामयिक मौत से मृतक के परिजनों व परिचितों में शोक छाया हुआ है।
हल्द्वानी (Suspicious Death) : गौलापार बाइपास किनारे मिली 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश, शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999